लखनऊः विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर पैलिएटिव केयर के सभी विभागों में तीमारदारों को कैंसर की जानकारी दे देकर किया जागरूक
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। लखनऊ जिले में विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर पैलिएटिव केयर वॉर्ड रेडियोथेरेपी विभाग के.जी.म.यू में कैंसर पैलिएटिव रोगी और उनके तीमारदारों को कैंसर की जानकारी दे कर जागरूक किया गया। बता दें कि इस अवसर पर पैलिएटिव देखभाल प्रभारी प्रो. डॉ0 राजेंद्र कुमार ने सामान्य तौर पर पाये जाने वाले कैंसर से बचने और उपचार के बारे में बताया और डॉ गीता ने स्तन व गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के बारे में और रश्मि गुप्ता ने कैंसर पैलिएटिव देखभाल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं इस अवसर पर डॉ भीम सेन शुक्ला, डॉ श्रृष्टि, डॉ निदा, सामाजिक कार्यकर्ता राशि, प्रज्ञा, साक्षी, रेडियोथेरेपी वॉर्ड प्रभारी सिस्टर प्रीति सिंह , नर्सिंग ऑफिसर शिखा, रंजना, तसनीम, श्रवण और विनोद कश्यप मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम का समापन मरीजों और तीमारदारों को फल वितरण करने के साथ ही सम्पन्न हुआ।