Sonebhadra: खान निरीक्षक ने अध्यक्ष सोनांचल ट्रक ऑनर्स समेत 40 से 50 लोगो के खिलाफ दर्ज कराया एफआईआर।

0

जाँच स्थल पर हंगामा सरकारी काम मे बाधा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करने लगे।

दिनेश पाण्डेय ब्यूरो

सोनभद्र। जाँच के दौरान समय लगभग सायं 7:15 बजे कमल किशोर सिंह अध्यक्ष सोनांचल ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन प्रीत नगर, चोपन व कमलेश यादव उर्फ नेता यादव पूर्व जिला महामंत्री, समाजवादी पार्टी, युवा मोर्चा, लगभग 40-50 व्यक्तियों के साथ जांच केन्द्र पर अचानक आकर वाहन छोड़ने का दबाव बनाने लगे, जिसके उपरान्त मेरे द्वारा उसकी सूचना तत्काल ज्येष्ठ खान अधिकारी, सोनभद्र को दूरभाष पर दी गयी तथा उक्त के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली राबर्ट्सगंज को भी सूचित किया गया। ज्येष्ठ खान अधिकारी, सोनभद्र खनिज जाँच स्थल पर आये तथा कुछ देर के बाद प्रभारी निरीक्षक थाना- राबर्ट्सगंज भी मौके पर पहुंच गये। कमल किशोर सिंह व कमलेश यादव उर्फ नेता यादव के साथ आये व्यक्तियों द्वारा जाँच स्थल पर हंगामा करने लगे तथा मुझे व ज्येष्ठ खान अधिकारी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करने लगे, इनके द्वारा धमकाया गया कि तुम्हें व तुम्हारे अधिकारी को देख लेंगे, जिले में तुम लोग कैसे काम करोगे। जाँच में व्यवधान डालकर सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया गया। उक्त हंगामे के कारण कई खनिज भरे वाहन जांच स्थल से बिना जाँच कराये भाग गये, जिसकी सरकारी राजस्व की क्षति हुई है। उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा इस घटना के पूर्व भी कई बार अपने-अपने वाहनों पर काली फिल्म व बिना नम्बर प्लेट के वाहनों से खनिज जाँच स्थल पर आ कर खनिज भरे वाहनों को बिना जांच कराये खनिज जाँच स्थल से भगाने का प्रयास करते रहे है। पूछ-ताछ करने पर अपना नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया गया नाम, हंगामा मचाने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने, गाली-गलौज करने, धमकी देने, व सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने में सम्मिलित थे। वही थाना प्रभारी सतेंद्र राय ने बताया कि खान निरीक्षक के तहरीर पर एफआईआर दर्ज किया गया है।