Sonebhadra: घर घर जाकर अल्बेन्डाजोल की टैबलेट आयुवर्ग के अनुसार खिलायी जायेगी दवा, 890 की बनाई गई टीम। सीएमओ

0

मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अध्यक्षता में मीडिया से फाइलेरिया नियंत्रण को लेकर हुआ ब्रीफ़िंन।

दिनेश पाण्डेय

सोनभद्र। 04 ब्लॉकों ककराही, घोरावल, चतरा एवं दुद्धी में दिनांक 10 फरवरी से 25 फरवरी तक एम०डी०ए० कार्यक्रम चलाया जाना है, एम०डी०ए० अभियान के दौरान घर-घर जाकर 02 वर्ष के ऊपर की समस्त आबादी को डी०ई०सी० एवं अल्बेन्डाजोल की टैबलेट आयुवर्ग के अनुसार खिलायी जायेगी दवा खिलाये जाने हेतु कुल 890 टीमें बनायी गयी है, प्रत्येक टीम में 02 सदस्य होगे जो सप्ताह के 04 दिन सोमवार, मंगलवार, गुरूवार तथा शुकवार में प्रत्येक दिन लगभग 20 से 25 घरों में दवा खिलायेगें टीम के निरीक्षण हेतु कुल 166 सुपरवाइजर लगाये जायेगे प्रत्येक सुपरवाइजर 05 से 06 टीमों का निरीक्षण करेगे। कार्यकम के सफल संचालन हेतु प्रेस ब्रीफिंग का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक ब्लॉक में प्रथम एवं द्वितीय डी०ए० और सुपरवाइजर का प्रशिक्षण लगभग पूर्ण हो चुका है। द्वितीय अंतर विभागीय बैठक में सभी 04 ब्लॉक अपना अपना माइकोप्लान लेकर आयेगे। ब्लॉकों का चयन नाइट ब्लड सर्वे के आधार पर किया गया है, प्रत्येक ब्लॉक में 02 अलग-अलग साइटों पर 300-300 ब्लड सैम्पल लेकर फाइलेरिया रोगियों की जाँच की गयी जिसमें 04 ब्लॉकों में 01 माइकोफाइलेरी रेट के उपर पाजिटिव मिले। अभियान के दौरान 90 प्रतिशत जनसंख्या कवरेज का लक्ष्य है। अभियान में आयु वर्ग के अनुसार डी०ई०सी० व एल्बेन्डाजाल की टैबलेट खिलायी जायेगी 02 से 05 वर्ष के आबादी को 01 गोली डी०ई०सी० तथा 01 गोली अल्बेन्डाजोल, 06 से 14 वर्ष की आबादी को 01 गोली डी०ई०सी० तथा 01 गोली अल्बेन्डाजोल तथा 15 वर्ष के उपर सभी को 03 गोली डी०ई०सी० तथा 01 गोली अल्बेन्डाजोल खिलायी जायेगी। गर्भवत्ती महिला, 02 वर्ष से छोटे बच्चों एवं अत्यन्त बीमार को दवा नही देनी है, खाली पेट किसी को भी दवा नही खिलायी जायेगी। अभियान के दौरान एडवर्स रियेक्शन रोकने हेतु कुल 17 आर०आर०टी० टीम बनायी गयी है (ब्लॉक ककराही-05, घोरावल 07. चतरा- 02 एवं दुद्धी- 03 अभियान के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि टीम द्वारा अपने सामने दवा खिलायी जाये, दवा वितरण से बचे एवं प्रचार प्रसार के माध्यम से दवा न खाने वाले लोगों को जागरूक करे व दवा खिलाये। उक्त बैठक में समस्त अपर / उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कार्यालय जिला मलेरिया अधिकारी तथा समस्त मलेरिया निरीक्षक, तथा डब्लू०एच०ओ० के जोनल काओर्डिनेटर डा० मंजीत चौधरी एवं डी०सी०पाथ/पी०सी०आई० की टीम उपस्थित रहे।