तिलोई: शैक्षिक भ्रमण से बच्चों में होता है बौद्धिक विकास-धीरेन्द्र प्रताप सिंह
विधान केसरी समाचार
तिलोई/अमेठीं उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी-संजय तिवारी के निर्देशानुसार शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद-अमेठी के समस्त विकास क्षेत्रों से 15-15 बच्चों को शैक्षिक भ्रमण में समस्तीपुर पक्षी विहार -सलोन, रायबरेली ले जाया गयज्ञं शैक्षिक भ्रमण की एक बस में जगदीशपुर, सिंहपुर, तिलोई, एवं बहादुरपुर के बच्चों को लेकर रवाना हुई।ब्लाक संसाधन केन्द्र-तिलोई पहुंचने पर बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की गयी तिलोई से खण्ड शिक्षा अधिकारी राम किशन कश्यप एवं प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से झण्डी दिखाकर रवाना किया। धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया शैक्षिक भ्रमण से बच्चों में तरह-तरह के पक्षियों के बारे में जानकारी होती है बच्चों में बौद्धिक ज्ञान का विकास होता है।भ्रमण कार्यक्रम प्रवीण कुमार सिंह, जिला समन्वयक-सामुदायिक शिक्षा के नेतृत्व में शैक्षिक भ्रमण सम्पन्न हुआ।शैक्षिक भ्रमण में बच्चों की देखरेख के लिये तिलोई से माधवेन्द्र प्रताप सिंह, ए आर पी,शशि कुमारी सिंह-नोडल शिक्षिका, सिंहपुर से रविकांत श्रीवास्तव, आशीष कुमार मौर्य,बद्री प्रसाद,जगदीशपुर से पंकज कपूर, नरेन्द्र कुमार, अमित कुमार ,बहादुरपुर से राम बहादुर बच्चों के साथ उपस्थित रहे। तिलोई से रवानगी के समय राम सिंह यादव,गोविन्द त्रिपाठी, विजय वर्मा, आदित्य नारायण शुक्ला, लाल बहादुर, सिराज अहमद, विक्रम बृज किशोर, शुभम मिश्रा, बाबू प्रताप सिंह उपस्थित रहे।