अमेठीः नकाबपोश बदमाशों ने किया जानलेवा हमला
विधान केसरी समाचार
अमेठी। शाम के समय बारामासी बाजार से सब्जी खरीदकर घर लौट रहे एक युवक पर नकाबपोश बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना कोतवाली क्षेत्र के बारामासी बाजार स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास की है । अहिरावल गांव निवासी सुरेश यादव जब रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचा, तब पहले से मौजूद बाइक सवार बदमाशों ने उस पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। सड़क पर हो रहे हमले को देखकर जब बड़ी संख्या में ग्रामीण मदद के लिए दौड़े, तो हमलावरों ने हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल सुरेश को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। पीड़ित की पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आसपास के गांव के तीर्थराज यादव (पुत्र बाबूलाल), प्रदीप कोरी और महेशपुर निवासी पवन समेत दो अज्ञात लोगों पर हमले का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक अमेठी से बातचीत के दौरान पता चला कि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अभी तक दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है शेष की तलाश में स्थानीय पुलिस जुटी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है।