रुद्रपुर: डाक्टर संजीव कुमार गोस्वामी को शासन ने संयुक्त निदेशक के पद पर किया पदोन्नत

0

विधान केसरी समाचार

रुद्रपुर। जवाहर लाल नेहरू जिला अस्पताल में तैनात डाक्टर संजीव कुमार गोस्वामी को शासन ने संयुक्त निदेशक के पद पर पदोन्नत किया है। चिकित्सा विभाग के सचिव डा.आर राजेश कुमार की ओर से जारी कार्यालय आदेश के मुताबिक शासन ने रूद्रपुर के जिला अस्पताल में तैनात डाक्टर संजीव कुमार गोस्वामी के अलावा डा. परमार्थ जोशी, डा.राजीव कुमार टम्टा, डा- सुनील कुमार झा, डा. अभिषेक गुप्ता, डा. मनोज कुमार वर्मा, डा.भूपेन्द्र सिंह नेगी, डा.श्रुति शर्मा, डा.हिमांशु मिश्रा, डा. महेश कुमार खेतान, डा. हरेन्द्र कुमार यादव, डा. दिनेश कुमार सिंह आदि को पदोन्नत करते हुए संयुक्त निदेशक बनाया है। डॉ गोस्वामी को संयुक्त निदेशक पद पर प्रमोशन होने पर चिकित्सकों ने बधाई दी है।।