उन्नावः एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा

0

विधान केसरी समाचार

उन्नाव। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि सेवायोजन कार्यालय द्वारा जनपद के निम्नलिखित विवरण के अनुसार विकास खण्ड कार्यालयों में दिनांक 7 फरवरी, 2025 से 28 फरवरी 2025 तक एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। उक्त मेले में एस0आई0एस0 सिक्योरिटी प्रा0लि0 लखनऊ द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के पदों हेतु रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। अभ्यर्थी को न्यूनतम हाईस्कूल उत्तीर्ण, आयु 18 से 45 वर्ष, ऊॅचाई न्यूनतम 168 सें0मी0 बजन न्यूनतम 52 कि0ग्रा0 होना आवश्यक है।

उन्होने बताया है कि 7 फरवरी को असोहा, 8 फरवरी को नवाबगंज, 10 फरवरी को मियागंज, 11 फरवरी को सफीपुर, 12 फरवरी को फतेहपुर-84, 13 फरवरी को बांगरमऊ, 14 फरवरी को गंजमुरादाबाद, 17 फरवरी को औरास, 18 फरवरी को हसनगंज, 20 फरवरी को बीघापुर, 21 फरवरी को सि0 करन, 22 फरवरी को बिछिया, 24 फरवरी को पुरवा, 25 फरवरी को हिलौली, 27 फरवरी को सुमेरपुर एवं 28 फरवरी को सि0 सरोसी के विकास खण्ड कार्यालयों में आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया है कि अभ्यर्थी को रोजगार मेले में भाग लेते समय हाईस्कूल का अंकपत्र, एक फोटो एवं आधार कार्ड की छायाप्रति साथ लाना आवश्यक है। मेले में प्रतिभाग निःशुल्क है एवं नियोजक को कोई रजिस्ट्रेशन शुल्क देय नही हैं ।