बीसलपुर: आंगन में हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0

 

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। कार्यक्रम में विकास क्षेत्र बीसलपुर की आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं विभिन्न विद्यालयों के नोडल शिक्षकों सहित कुल 150 से अधिक लोगों ने भाग लिया। सर्व प्रथम विधायक विवेक वर्मा के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कॉम्पोजिट विद्यालय कन्या हबीबुल्ला खाँ के बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ0 हर्षित शर्मा के द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने बच्चों के विकास एवं शिक्षा के बारे में सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और बच्चों को निपुण बनाने की अपील की। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समस्त कार्यकर्ताओं एवं शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। विधायक विवेक वर्मा ने विद्यालय विकास एवं शिक्षा व्यवस्था को व्यवस्थित करने में शिक्षा विभाग एवं सरकार के कार्यों एवं योजनाओं की चर्चा करते हुए हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम की प्रशंसा की। कॉम्पोजिट विद्यालय चुर्रासकतपुर के बच्चो ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विकास क्षेत्र बिलसंडा के 60 निपुण बच्चों को पुरस्कृत किया गया। टीएलएम की स्टाल लगाए। उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में वरिष्ठ एआरपी मुईन अहमद खाँ स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम के विषय में बताया। एआरपी रामरतन लाल ने माता उन्मुखीकरण एवं वंडर बॉक्स के बारे में जानकारी दी। जिला समन्वयक भद्रपाल ने सभी से निपुण भारत अभियान को सफल बनाने हेतु कहा। कार्यक्रम में विकास क्षेत्र बीसलपुर के एआरपी दिवाकर बाजपेई, देवेंद्र कुमार, दिनेश राव ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का सफल संचालन सोमपाल राठौर ने किया। अन्त में खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ0 हर्षित शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।