बीसलपुर: अहिरपुरा नगला में झगड़ा होने के बाद कमरे में मिला किशोरी का शव
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। गांव अहिरपुरा नगला में झगड़ा होने के बाद कमरे में किशोरी का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही किये जाने की मांग की। पुलिस ने शव को सील कर पोस्ट मार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।
बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव अहिरपुरा नगला निवासी रामकिशोर पुत्र प्यारेलाल ने कोतवाली में दर्ज कराये गये मुकदमें में कहा है कि उयसके गांव का ही रविन्द्र कुमार उसके घर में घुस गया और उसकी छोटे बेटी अचना चिल्लाई तो मैने रविन्द्र के लाठी मारी तभी वह फरार हो गया। थोड़ी देर बाद रबिन्द्र व उसका भाई संजीव मेरे घर पर आये और लाठी डंडा लेकर आये तभी उसे मारा पीटा। मेरी बेटी अर्चना ने रविन्द्र व संजीव को कमरे से निकलते देखा। सुबह को मेरी छोटी बेटी अर्चना ने बताया कि मेरी बड़ी बेटी जूली उम्र 15 वर्ष कमरे में मृत पड़ी है। जिसकी गर्दन पर चोट के निशान हैं। घटना को मेरे भाई संतराम व उसकी पत्नी गोदाबरी ने देखा है। पीड़ित ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सील कर पोस्ट मार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है। रविन्द्र कुमार व संजीव कुमार पुत्रगण छत्रपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। किशोरी की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ हैं।