प्रतापगढः उप कृषि निदेशक ने कृषकों को राज्य के बाहर तकनीकी प्रशिक्षण हेतु बसो को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
विधान केसरी समाचार
प्रतापगढ़। जिले में उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बुधवार को मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत कृषकों को राज्य के बाहर तकनीकी प्रशिक्षण हेतु बसो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जनपद के विकास खण्ड सण्ड़वा चन्द्रिका के 29 कृषकों को राज्य के बाहर प्रशिक्षणध्एक्सपोजर सात दिवसीय विजिट राष्ट्रीय सरसो अनुसाधन केन्द्र ज्योति नगर जेल क्षेत्र सेवर भरतपुर राजस्थान तथा विकास खण्ड सदर व बाबा बेलखरनाथ धाम से 28 कृषकों को प्राचार्य गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर उत्तराखण्ड भेजा गया जिसमें कृषकों को कृषि से सम्बन्धित नवीनतम तकनीकी का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार भी उपस्थित रहे।