लखनऊः बैंक के खाता धारकों के साथ हुई धोखाधड़ी, बैंक खाते से निकल गये लाखों रुपए 

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के इटौंजा में यूकों बैंक से धोखाधड़ी करके किसानों के खाते से लाखों रुपए निकाले गये। बता दें कि खाता धारकों को मोबाइल पर मैसेज आने पर जानकारी हुई। वहीं बुधवार को किसानों ने बैंक में हंगामा किया। वहीं इटौंजा थाना में पीड़ितों ने लिखित तहरीर दी और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस ने तहरीर लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं। आपकों बता दें कि लखनऊ कमिश्नरेट के इटौंजा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत इलाके में स्थित यूको बैंक की शाखा से अलग किसानों के बैंक खाते में धोखाधड़ी करके 4,69,000 रुपए निकाल लिए गये। वहीं एक किसान ने बैंक एजेंट को खाते में जमा करने के लिए दिया था,उसने न तो पर्ची (डिपाजिट स्लिप) नहीं दी और न ही खाते में जमा किये। वहीं बुधवार दोपहर को बैंक पहुंचे किसानों ने बवाल काटना शुरू कर दिया। जहां से सभी इटौंजा थाना पहुंचे सभी ने लिखित तहरीर दी हैं। वहीं इटौंजा थाना प्रभारी मार्कण्डेय यादव ने बताया कि सभी पीड़ितों से तहरीर लेकर जांच शुरू कर दिया गया हैं। वहीं मालती उर्फ रामरती पत्नी खगेश्वर प्रसाद निवासी अकडरिया कलां थाना इटौंजा के मोबाइल फोन पर 2 फरवरी 2025 को रुपए निकाले जाने का मैसेज आया । जिसमें 30,31 जनवरी को दस-दस हजार रुपए और 2 फरवरी को 10 हजार रुपए उसके  खाता संख्या 05150100016026 से निकाले जाने की जानकारी हुई। इसी प्रकार बुद्धा पुत्र नत्था निवासी सिंहामऊ के खाता संख्या 05150510008263 से 2,30, 000 रूपए निकाले गये। वहीं बराती लाल पुत्र जागेश्वर निवासी मलूकपुर के खाता संख्या 051505 10009215 से 2,60,000 रुपए निकल गये। वहीं सतीश कुमार पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल निवासी अकड़रिया कलां के खाता संख्या 05150100089986 से 9,500 रूपए निकल गये। वहीं सकटू पुत्र छोटेलाल चंद्रिका निवासी मलूकपुर सहित अन्य पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की हैं। इस मामले में इटौंजा पुलिस जांच पड़ताल कर रही हैं।