लखनऊः भैसामऊ क्रॉसिंग के पास टैंकर ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, मौत
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ सीतापुर रोड पर स्थित भैसामऊ क्रासिंग के पास टैंकर ने साइकिल सवार नौमी लाल पाल पुत्र स्व मैकूलाल निवासी भैसामऊ थाना बीकेटी को रौंद दिया। बता दें कि बुधवार दोपहर बाद हुई इस घटना में साइकिल सवार नौमी की मौके पर मौत हो गई। वहीं सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची बीकेटी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।वहीं दुर्घटना की सूचना पाकर मृतक के घर में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस के मुताबिक नौमी लाल पाल साइकिल से बीकेटी बाजार जा रहे थे, तभी यह घटना हुई है। वहीं पुलिस ने टैंकर चालक को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाहीं की है।