लखनऊः उन्नति फाउंडेशन और श्री त्रिनेत्र फाउंडेशन द्वारा महिला जागरूकता शिविर आयोजित
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। समाजसेवा के लिए समर्पित उन्नति फाउंडेशन और श्री त्रिनेत्र फाउंडेशन द्वारा ग्राम पंचायत, विकासखंड बक्कास, गोसाईगंज में महिला जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें महिलाओं को जागरूक करने और उनके सशक्तिकरण पर जोर दिया गया।उन्नति फाउंडेशन, जो वर्षों से प्रतिभावान लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मंच प्रदान करने के लिए कार्यरत है, ने इस आयोजन में महिलाओं को स्वास्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा, सुरक्षा और नशा उन्मूलन से जुड़े मुद्दों पर मार्गदर्शन दिया।शिविर में श्री त्रिनेत्र फाउंडेशन की अध्यक्ष उषा जी, उन्नति फाउंडेशन के संस्थापक रोहित सिंह, आर्टिस्ट शैलजा, डाइटिशियन नम्रता सिंह, मॉडल लकी सरीन, समाजसेविका सलोनी, समाजसेवी संजीत और सैफ ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की और महिलाओं को उनके कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।उन्नति फाउंडेशन ने इस अवसर पर महिलाओं को आश्वासन दिया कि उनके आत्मनिर्भरता और उन्नति के लिए हर संभव सहायता दी जाएगी।