लखनऊः ट्रेनों में चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन बरामद

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। थाना जीआरपी बाराबंकी द्वारा ट्रेनों में चोरी करने वाला एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी का एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग लखनऊ के कुशल निर्देशन में ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों पर चोरी की घटनाओं की रोकथाम इनामियाध्वाछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत उ0नि0 संजय अग्निहोत्री के साथ यादवेन्द्र सिंह व रामानन्द यादव द्वारा एक शातिर चोर असलम हूसैन पुत्र सिराजुद्दीन उम्र लगभग 25 वर्षीय निवासी पव कदुलिमारी थाना होजाई जिला होजाई राज्य असम को रेलवे स्टेशन बाराबंकी के अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी एक मोबाइल फोन बरामद किया गया ।
पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि घटना करने से पूर्व भीड़ भाड़ वाली ट्रेनों को चिन्हित कर चलती ट्रेनों, प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेनों व रेलवे स्टेशन पर भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में चोरी करता था, यही अभियुक्त के जीविकोपार्जन का एक मात्र धंधा है।