‘छावा’ की रिलीज से पहले घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचे विक्की कौशल

0

 

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर ने ‘छावा’ को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचाया हुआ है. इन सबके बीच ‘छावा’ की रिलीज से पहले विक्की घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग  में माथा टेकने पहुंचे. इस दौरान एक्टर ने विधि विधान के साथ पूजा की. इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

बता दें कि ‘छावा’ की रिलीज से पहले विक्की कौशल घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचे हैं. वायरल हो रही वीडियो में एक्टर पायजामा और शॉल पहने हुए देख जा सकते हैं. इस दौरान विक्की कौशल शिवलिंग की पूजा करते हुए और आरती के साथ मंत्र पढ़ते हुए नजर आए. विक्क ने हर हर महादेव का जयकारा भी लगाया. इस दौरान विक्की की टीम भी उनके साथ मंदिर में थी.

इससे पहले विक्की ने फिल्म से एक पोस्टर शेयर किया था. साथ ही कैप्शन में लिखा था, “मिलते हैं, छावा दिवस पर!” विक्की ने 14 फरवरी को ‘छावा दिवस’ करार दिया है, पोस्टर में, विक्की अपने चेहरे और शरीर पर चोट के निशान के साथ खून से लथपथ दिख रहे हैं.

मिमी (2021) और लुका छुपी (2019) जैसी फिल्मों के लिए फेमस लक्ष्मण उटेकर ने छावा को निर्देशित किया है. उन्होंने विक्की की कॉमेडी-रोमांस हिट ज़रा हटके ज़रा बचके (2023) को भी डायरेक्ट किया था. अब ये जोड़ी छावा लेकर आ रही है. फिल्म में विक्की और रश्मिका के अलावा अक्षय खन्ना भी दमदार रोल में नजर आएंगें. छावा एक ऐतिहासिक ड्रामा है जो छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज की लाइफ पर बेस्ड है. फिल्म में विक्की कौशल मराठा साम्राज्य के संस्थापक के सबसे बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार में दिखेंगे.  फिल्म में आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।