साइलेंट तरीके से लैंड करा दिए गए, विदेश नीति फेल-सांसद गुरजीत औजला
निर्वासित भारतीयों को लेकर आए अमेरिकी सैन्य विमान को राजधानी दिल्ली की जगह अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारने की अनुमति देने के लिए केंद्र सरकार की खूब आलोचना हो रही है. विपक्षी नेता कई तरह के आरोप लगा रहे है, जिसमें ये भी आरोप है कि प्लेन को अृतसर क्यों उतारा गया, दिल्ली क्यों नहीं? अमेरिका से 104 अवैध भारतीय अप्रवासी निर्वासित होकर भारत लौट आए हैं. अमेरिकी सैन्य विमान ने इन्हें अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा.
अमेरिकी सैन्य विमान को राजधानी दिल्ली के बजाय अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने को लेकर कांग्रेस के लोकसभा सांसद गुरजीत औजला ने एक नोटिस दिया है. कांग्रेस सांसद का कहना है कि जिस तरह से अवैध प्रवासियों को भारत लाया गया है, उन्होंने कोई क्राइम नहीं किया है. वह कोई क्रिमिनल नहीं है. उन्होंने बॉर्डर क्रॉस किया और उन्हें अमेरिका में पकड़े गए और उनको डिटेन कर दिया गया . वह बोले, “अमेरिकी आर्मी का विमान आया है. इसमें भारतीयों को हथकड़ी लगाकर लाया गया है, पैरों में बेड़ियां बांधकर लाया गया है, प्लेन में उन्हें खाने पीने के लिए भी नहीं दिया गया, लेकिन इस पर सरकार चुप क्यों है.”
गुरजीत औजला ने कहा, “सबसे बड़ी बात यह है कि फ्लाइट को दिल्ली की जगह अमृतसर क्यों उतर गया. अगर उन्हें भेजना था तो कमर्शियल फ्लाइट लेकर भेजा जाता. इससे यह साफ पता चल रहा है कि सरकार की विदेश नीति फेल है. लाखों करोड़ों भारतीय विदेश में रह रहे हैं. इसके लिए सरकार को उन पर ध्यान देने की जरूरत है.”
गुरजीत औजला से जब यह पूछा गया क्यों फ्लाइट को अमृतसर उतारा गया? इसके जवाब में उन्होंने कहा, “ऐसा इसलिए किया गया कि किसी को पता ना चल सके और साइलेंट तरीके से लैंड कर दिया जाए, लेकिन युग बदल चुका है, कोई भी हरकत होगी तो पूरे देश को पता चल जाएगा.” उन्होंने कहा है कि हम मांग करते हैं कि इसको लेकर संसद में चर्चा हो और इसका जवाब दिया जाए.