अमेठीः विवाहिता की हुई मौत, हत्या का आरोप

0

 

विधान केसरी समाचार

अमेठी। अमेठी कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, आवास विकास कॉलोनी निवासी शिक्षक दिनेश प्रकाश श्रीवास्तव की बेटी अल्पना की शादी वर्ष 2010 में रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र में हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चलता रहा और कई बार पुलिस और समाज के लोगों की मौजूदगी में समझौते भी हुए। मृतका की दो बेटियां (13 और 9 वर्ष की) हैं। बीती शाम अल्पना के पिता को ससुराल पक्ष से फोन आया कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है और उसे संजय गांधी अस्पताल ले जाया जा रहा है। जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने बताया कि अल्पना की मौत कई घंटे पहले ही हो चुकी थी। मौत की जानकारी मिलते ही मृतका के पति और ससुर अस्पताल से फरार हो गए। इसके बाद परिजन शव को लेकर अपने घर पहुंचे और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। अमेठी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अमेठी कोतवाली प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।