शुकुलबाजार: टीबी मरीजों में वितरण हुआ पोषण बैंग
विधान केसरी समाचार
शुकुलबाजार/अमेठी। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में बुधवार को इंडोरामा कंपनी की ओर से टीबी मरीजों को पोषण बैंग वितरित किया गया। मौके पर मौजूद 60 मरीजों को पोषण बैंग देते हुए उन्हें नियमित पोषण लेने की सलाह दी गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुधीर कुमार वर्मा ने बताया कि इंडोरामा कंपनी की ओर से मरीजों को तीन माह तक पोषण बैग वितरित की जाएगी। उन्होंने मरीजों को समय से दवा खाने व पोषण लेने की सलाह दी। इस अवसर पर इंडोरामा के पर्यवेक्षक उमाशंकर गुप्ता, क्षय रोग पर्यवेक्षक अजय सिंह, उदय राज यादव, गिरिजा प्रसाद, प्रीती सिंह आदि उपस्थित रहे।