जायस: सहारा वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने की डीएम से मुलाकात
विधान केसरी समाचार
जायस/अमेठी। ब्लॉक क्षेत्र सिंहपुर के सहारा सातन पुरवा वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष हाजी रेहान खान अशरफी ने बृहस्पतिवार को अमेठी जिलाधारिकारी निशा अनंत से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान जिले के अनेक मुद्दों पर बात हुई जिसमें युवाओं में शिक्षा को बढ़ावा व रोजगार को लेकर चर्चा की गयी वहीं अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों के चिन्हाकन कर उनपर रोक लगाने पर चर्चा की गयी। हाजी रेहान खान ने जिला में शांति पूर्ण तरीके से हुए त्यौहार साथ ही 26 जनवरी भी सफलता पूर्वक मनाए जाने की डी एम अमेठी को बधाई दी इसके बाद रेहान खान ने पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक से भी औपचारिक मुलाकात कर गुलदस्ते के साथ स्वागत किया!पुलिस अधीक्षक ने कहा की जिला में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।जिला को पूर्ण रूप से अपराध मुक्त बनाना हमारा लक्ष्य है! वहीं सहारा सातन पुरवा वेलफेयर ट्रस्ट शिक्षा के क्षेत्र में लगातारशिक्षा व रोजगार के प्रति काम करता आया है साथ ही गरीब जरूरतमंद लोगों की भी मदद करता है! हाजी रेहान खान ने कहा की इस मुलाकात का मकसद जनता और प्रशासन को जोड़ना और प्रशासन की मदद से हम समाज में और जागरूकता फैलाने का काम करेंगे।