मोहम्मदी खीरी: सुनैना को एक दिन की तहसीलदार एवं आकांक्षा को बनाया गया कोतवाल
विधान केसरी समाचार
मोहम्मदी खीरी। छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ाने को लेकर शासन की मंशा के अनुरूप महिला सशक्ति कार्यक्रम के अनुसार बृहस्पतिवार को सुनैना एक दिन की तहसीलदार एवं आकांक्षा को कोतवाल बनाया गया।इस दौरान दोनों छात्रा ने जनता की समस्या को सुनकर निर्देश दिए।मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ाने को लेकर गुरेला विद्यालय इंचार्ज गरिमा सिंह कुशवाहा ने कक्षा 8 की छात्रा को एक दिन के लिए तहसीलदार बनवाया।तहसील में पहुंचते ही तहसीलदार प्रीति सिंह ने एक दिन की बनी तहसीलदार सुनैना का स्वागत स्वागत कर अपनी कुर्सी पर बैठाया और जनता की समस्याओं को निस्तारण के लिए सुनैना ने निर्देशित किया।कंपोजिट विद्यालय गुरेला कक्षा 8 की छात्रा आकांक्षा कुशवाहा को एक दिन का कोतवाल बनाया गया प्रभारी निरीक्षक ने अपनी कुर्सी पर बैठाकर कोतवाली का भ्रमण कराया रखरखाव का निरीक्षण कराया।भ्रमण के दौरान विस्तार में कोतवाल आकांक्षा को जानकारी दी कोतवाली में आई समस्याओं को लेकर आकांक्षा ने संबंधित पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया।बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी,खंड शिक्षा अधिकारी शशांक सिंह ने इंचार्ज गरिमा सिंह कुशवाहा की जमकर तारीफ की।इस मौके पर सत्येंद्र बहादुर सिंह,अमित कुशवाहा, रेनू श्रीवास्तव सहित अन्य स्टाफ के लोग मौजूद रहे।