लखीमपुर खीरी: नहर में मिला युवक का शवः सात दिन से था लापता, परिजनों में मचा कोहरामय जांच में जुटी पुलिस

0

 

विधान केसरी समाचार

मितौली/लखीमपुर खीरी । लखीमपुर खीरी के मितौली थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जानकी नगर ग्रांट के रहने वाले एक युवक का शव, जो पिछले सात दिनों से लापता था, ठिकरिया गांव के पास स्थित सीतापुर रजबहा (नहर) से बरामद किया गया है।

स्थानीय लोगों द्वारा नहर में तैरते शव को देखने के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मितौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू की। प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान जानकी नगर ग्रांट के निवासी के रूप में हुई, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सात दिन पहले दर्ज कराई गई थी।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह मामला दुर्घटना का है या फिर कोई अन्य कारण है।