लखीमपुर खीरी खीरी: कार और बुलेट की टक्कर में चाचा-भतीजे की मौतः अचानक ब्रेक लगने से हुआ हादसा, पुलिस जांच में जुटी

0

 

विधान केसरी समाचार

गोला लखीमपुर खीरी । लखीमपुर खीरी के गोला-अलीगंज मार्ग पर एक सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई। हादसा शाम करीब 6 बजे उस समय हुआ, जब दोनों बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर भदेड़ से अपने घर लौट रहे थे।

मृतकों की पहचान थाना हैदराबाद क्षेत्र के कंजा निवासी 58 वर्षीय अनिल वर्मा (चाचा) और 34 वर्षीय मनोज वर्मा (भतीजा) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, दोनों अलीगंज से गोला की ओर जा रहे थे। इसी दौरान नहर के पास स्थित एक ईंट भट्टे के निकट आगे जा रही कार ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे पीछे से आ रही बुलेट कार से टकरा गई और दोनों सवार सड़क पर जा गिरे।

राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल एम्बुलेंस से गोला सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों वाहन तेज गति से चल रहे थे, जिससे हादसा इतना भयानक हो गया।