लखनऊ: इनवेस्टमेन्ट में मुनाफे का लालच दे जालसाजों ने महिला से ठगे लाखों रूपये ,  मुकदमा दर्ज 

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला को जालसाजों ने इनवेस्टमेन्ट में मुनाफे का लालच दे लाखों रूपये  इन्वेस्टमेंट करा हडप लिया। वहीं अपने संग धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीड़िता ने साइबर सेल सहित स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है।

अशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर एच एलडीए कालोनी निवासी कीर्ती शुक्ला पत्नी शिवम शुक्ला ने बताया कि उसकी टेलीग्राम आई डी से प्रिया रेड्डी यूजर से उसकी बात हुई उसने उन्हें आनलाइन इनवेस्टमेन्ट के बारे में बता   1000, 500 रूपये डाल उन्हें लालच दिया कि जितना तुम इनवेस्ट करोगी उसका तुमको 60ः कमीशन मिलेगा जिस पर बीते 2 फरवरी को उन्होंने अपने इंडियन बैंक एकाउंट से गूगल पे के माध्यम से यूपीआईडी से कई बार में एक लाख रुपए डाले अभी भी वह उनसे 165 हजार रुपये की और माँग कर रहे है यदि ये पैसे डाल दोगी तो 372 हजार रुपये वापस आ जायेगे । जिसके बाद उन्हें अपने संग धोखाधड़ी का एहसास हुआ जिसकी शिकायत पीड़िता ने साइबर सेल सहित स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से की है। पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।