भूलकर भी घर में न रखें ये चीजें, रुक जायेगी आर्थिक तरक्की, बढ़ेगी गरीबी व दरिद्रता
वास्तु शास्त्र न केवल दिशाओं की शुभता और अशुभता का ज्ञान कराता है, बल्कि यह जीवन में आने वाली अनेक कठिनाइयों का निवारण का उपाय भी सुझाता है. इस लिए घर –मकान आदि को सजाने के लिए हमें वास्तु शास्त्र में बताये गए टिप्स का इस्तेमाल करने से अनेक परेशानियां दूर होती. परंतु यदि घर में कोई वास्तु दोष हो तो घर में नकारात्मकता आती है, जो घर परिवार की तरक्की में बाधा उत्पन्न करती है. वास्तुशास्त्र यह भी बताता है कि कौन सी चीजें घर में रखने से शुभ होता है और कौन सी चीजें अशुभ. कई बार लोग जाने-अनजाने में कुछ चीजें ऐसी रख लेते हैं, जिसके चलते जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है अर्थात घर में नकरातमक ऊर्जा लाती है. घर में बरकत नहीं होती है. आइये जानें ऐसी कौन सी चीजें हैं, जिन्हें भूलकर भी घर में नहीं रखना चाहिए.
भूलकर भी न रखें इन चीजों को
- वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में टूटी कुर्सी या मेज भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए. मान्यता है कि इससे आर्थिक तरक्की में बाधा आती है.
- घर में टूटे इलेक्ट्रॉनिक सामान को कतई न रखें. मान्यता है कि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है और लक्ष्मी जी रूठकर चली जाती हैं.
- घर में फटे पुराने कपड़ों न रखें. ऐसा न करने से पारिवारिक सदस्यों के मन में कुत्सित विचार आते हैं. ऐसे में फटे-पुराने कपडे को दान कर दिया जाता है. मान्यता है कि ऐसा करना शुभ होता है.
- घर में कभी भी युद्ध की तस्वीरें, नटराज की तस्वीर, ताजमहल की तस्वीर और डूबते जहाज की तस्वीर भूलकर भी न लगाएं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, इन तस्वीरों से पारिवारिक कलह उत्पन्न होती है. घर में नकरात्मक ऊर्जा प्रभाव ज़माना शुरू कर देती है.
- घर में मकड़ी के जाले लगाना अशुभ होता है. कहा जाता है कि मकड़ी के जाले होने से अच्छे दिन खराब दिनों में बदल जाते हैं.