मुजफ्फरनगरः भारतीय किसान यूनियन तोमर के नगर अध्यक्ष बने शादाब राजपूत
विधान केसरी समाचार
मुजफ्फरनगर। मीरापुर भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिलाध्यक्ष अखिलेश चौधरी की संस्तुति पर शादाब राजपूत नगर अध्यक्ष बनाया स मीरापुर थाना क्षेत्र ग्राम रसूलपुर निवासी को भारतीय किसान यूनियन तोमर का मीरापुर नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गयास नगर अध्यक्ष मनोनीत होने के उपरांत शादाब राजपूत ने बताया कि अन्नदाता किसान सर्दी गर्मी बरसात सभी मौसमों में कड़ी महनत कर अन्न व् सब्जियों का उत्पादन करता है लेकिन फिर भी उसे सही मूल्य प्राप्त नहीं होता साथ ही बैंकों द्वारा भी किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है सरकार की किसान हितकारी योजना किसान क्रेडिट कार्ड में विचौलियों के माध्यम से कमीशनखोरी करवा कर ठगा जा रहा है साथ ही फसल बीमा कम्पनी द्वारा भी किसानों के साथ दगा किया गया है जो की अब बर्दास्त नहीं किया जायेगा। वही ग्राम रसूलपुर मे शादाब राजपूत को भारतीय किसान यूनियन तोमर का मीरापुर नगर अध्यक्ष बनने पर ख़ुशी का माहौल है ।