गजरौलाः ये कैसी लाचारी, सड़क सुरक्षा सप्ताह में भी नहीं रुक रही गजरौला में डग्गामारी

 

विधान केसरी समाचार

 

गजरौला । सड़क सुरक्षा सप्ताह में भी डग्गामारी नहीं रुक पा रही है। यातायात पुलिस को सप्ताह के तहत लोगों को सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश हैं लेकिन यातायात चौकी व पुलिस चौकी के निकट से ही यह डग्गामारी हो रही है। इसके बावजूद भी अफसर डग्गामार वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। वाहनों में सवार होकर रोजाना सैकड़ो लोग जोखिम भरा सफर तय करते हैं।

गजरौला चौपला से मुरादाबाद, सम्भल, गढ़मुक्तेश्वर, मंडी धनौरा व चांदपुर के लिए बड़े पैमाने पर डग्गामार वाहनों का संचालन हो रहा है। खास बात तो यह है कि यह वाहन यातायात व पुलिस चौकी के निकट से ही चलते हैं। इसके बाद भी इन वाहनों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। वाहनों में सवारियों को ठूस-ठूसकर भर जाता है। इसके बाद भी बहुत सी सवारी तो वाहनों के पीछे लटककर जोखिम भरा सफर करती हैं। ब्रेकर पर झटका लगने से कई बात तो सवारी हादसों का शिकार भी हो चुकी है लेकिन इसके बाद भी पुलिस की नींद नहीं टूट रही है। पुलिस द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। खास बात तो यह है कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान भी डग्गामार वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। सोमवार को मंडी धनौरा जाने वाले वाहनों में पीछे लटककर लोग जोखिम भरा सफर तय करते दिखाई दिए।

 

चार जिलों के अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा वाहनों का संचालन

 

चौपला से चलने वाले डग्गामार वाहन अमरोहा जनपद में ही नहीं बल्कि मुरादाबाद, हापुड़, सम्भल व बिजनौर जनपद में भी जाते हैं। दूसरे जनपदों के अधिकारी भी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। लोगों की माने तो चारों जनपदों के अधिकारियों की मिलीभगत से इन वाहनों का संचालन हो रहा है। इसकी एवज में चौपला पर वाहनों का संचालन करने वाले ठेकेदार वाहन संचालकों से रुपये की वसूली करते हैं।

 

समय-समय पर वाहनों की चेकिंग होती है। अभियान चलाकर एक बार फिर से वाहनों की चेकिंग की जाएगी। जिन वाहनों पर मरमिट व अन्य कागज पूरे नहीं हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

शरद मलिक, प्रभारी निरीक्षक