हरियाणा के मशहूर भैंसे ‘सुल्तान’ की हार्ट अटैक से मौत

 

हरियाणा में ‘‘सुल्तान’’ के नाम से मशहूर भैंसे की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. इस भैंसे की कीमत 21 करोड़ रुपए थी और यह अपने मालिक को करोड़ों रुपए कमाकर देता था. दिलचस्प बात यह है कि राजस्थान के पुष्कर में हर साल लगने वाले पशु मेले में एक अफ्रीकी किसान ने ‘सुल्तान’ की बोली करोड़ों में लगाई थी. बावजूद इसके मालिक ने इसे बेचने से इनकार कर दिया.

‘सुल्तान’ की मौत के बाद इसके मालिक नरेश काफी उदास हैं. नरेश हरियाणा के कैथल जिले में रहते हैं. ‘सुल्तान’ की उम्र 14 साल बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘सुल्तान’ हर साल अपने मालिक को करोड़ों रुपए कमाकर देता था. दरअसल मुर्राह नस्ल के इस भैंसे के सीमन की देश में खूब डिमांड थी. भैंसे के मालिक को उसके सीमन से हर महीने लाखों रुपए की कमाई होती थी.

सुल्तान’ की धमक देशभर के पशु मेलों में थी. वह कई मेलों में अवार्ड भी जीत चुका था. दिखने में तंदुरुस्त ‘सुल्तान’ ने साल 2013 में राष्ट्रीय पशु सौंदर्य प्रतियोगिता में हिसार, झज्जर और करनाल से राष्ट्रीय विजेता का खिताब जीता था.

 

‘सुल्तान’ की खासियतें क्या थीं?

  • ‘सुल्तान’ 6 फीट लंबा था.
  • इसका वजन 1.5 टन था.
  • ‘सुल्तान’ एक दिन में 10 किलो दूध, 15 किलो सेब, 20 किलो गाजर, 10 किलो अनाज और 10-12 किलो हरे पत्ते खाता था.
  • ‘सुल्तान’ को शराब का सेवन भी कराया जाता था.