शाहाबाद : दिन दहाड़े बाइक सवार से 2 लाख 7 हज़ार की लूट
विधान केसरी समाचार
शाहाबाद । कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार कर्मचारी से 2 लाख 7 हज़ार रुपये लूटने का मामला सामने आया है।सूचना पर एसपी ने घटना स्थल का जायजा लिया है।पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।घटना मंगलवार की सुबह 11 बजे की है।टांडा बादली निवासी मोहित जेपी ग्रुप में कर्मचारी है।मोहित शाहाबाद क्षेत्र की शराब की दुकानों से 2 लाख सात हजार की नगदी का कलकेशन लेकर रामपुर जमा करने के लिए जा रहा था। इस दौरान रेवड़ी कला चौकी क्षेत्र में बाइक से पीछे से आ रहे अज्ञात बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए मोहित के सामने तमंचा तान दिया, और कनपटी पर तमंचा सटाकर उससे नकदी लूट ली। साथ ही पीड़ित की बाइक की चाबी निकालकर खंती में फेंक दी।
नगदी लूट कर आरोपी बदमाश फरार हो गए। लूट की सूचना पाकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।आनन-फानन में शाहाबाद कोतवाल शिवचरन सिंह और मिलक कोतवाली के कार्यवाहक कोतवाल एसएसआई राकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए।सूचना पाकर घटनास्थल पर रामपुर एसपी अंकित मित्तल भी पहुंचे और पीड़ित से लूट की पूरी घटना की जानकारी ली। एसपी अंकित मित्तल ने मिलक कोतवाल को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।