अंबेडकरनगरः जिला अस्पताल की बदहाल व्यवस्था , मरीज को फर्श पर लिटाया

 

विधान केसरी समाचार

 

अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश योग सरकार के 5 वर्षों का कार्यकाल बीतने में 5 महीने से भी कम का वक्त है ,मगर सरकार द्वारा किए गए वादे अभी तक धरातल पर नहीं दिखे स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतर सुविधा नजर नहीं आई । जिला अस्पताल में पहले की तुलना में चिकित्सकों व कर्मियों के अस्पताल पहुंचने के समय में भले ही कुछ सुधार हो गया हो, मगर व्यवस्था तो अभी बदहाल ही है। एक तरफ जहां इमरजेंसी में आने वाले मरीज को जमीन पर बैठकर इलाज कराना पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह से सुधर नही सकी है।

जिला अस्पताल में इलाज कराने वही व्यक्ति अपने निजी वाहन से जाता है, जो बीमार होता है। मगर कोई सुविधा ना मिलने के कारण उसे फर्श पर ही लिटा दिया जाता है। इसकी सूचना मीडिया को लगते ही मौके पर पहुंची मीडिया ने मामले को कवरेज किया फिर जिला अस्पताल के डॉक्टर सहित कर्मचारियों में हलचल मच गई।स्वास्थ्य विभाग व अधिकारियों की मंशा है कि अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराया जाए। मगर हकीकत कुछ इतर दिख रही है।मंगलवार विधान केसरी टीम ने दोपहर दिन 12 बजे जिला अस्पताल का जायजा लिया तो इमरजेंसी जैसे महत्वपूर्ण वार्ड में भी मरीज बेतरतीब नजर आए। इमरजेंसी में चिकित्सक व कर्मी लोगों के इलाज में जुटे थे, मगर मरीजों व परिजनों को बैठने तक की जगह नहीं थी। कुछ मरीज व आधा दर्जन से अधिक परिजन फर्श पर बैठे नजर आए।