विद्युत जामवाल की फिल्म ‘सनक’ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस तारीख को होगी रिलीज

 

बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल स्टारर फिल्म ‘सनक होप अंडर सीज’ 15 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. फिल्म में बंगाली अभिनेत्री रुक्मिणी मैत्रा, नेहा धूपिया और चंदन रॉय सान्याल हैं.

 

कनिष्क वर्मा द्वारा निर्देशित ‘सनक’ दशहरे के शुभ अवसर पर 15 अक्टूबर को रिलीज होगी. घोषणा के साथ, निमार्ताओं ने एक नए फिल्म पोस्टर का भी अनावरण किया है जिसमें विद्युत, एक हाथ में एक बच्चा और दूसरे में एक बंदूक पकड़े हुए है.

 

अपने उत्साह को व्यक्त करते हुए, निमार्ता विपुल शाह, “मुझे ‘सनक’ की तारीख की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है, जिसे हमने कोविड -19 की सबसे कठिन परिस्थितियों में शूट किया था. सभी प्रयास करने का एकमात्र उद्देश्य लोगों का मनोरंजन करना था. हमेशा की तरह, हमने कमांडो श्रृंखला की तुलना में एक पायदान ऊपर की कार्रवाई करने की कोशिश की है.

दर्शकों को ‘सनक’ में एक्शन और इमोशन दोनों देखने को मिलेंगे. सनशाइन पिक्च र्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से जी स्टूडियोज द्वारा ‘सनक’ प्रस्तुत की गई है. यह कनिष्क वर्मा द्वारा निर्देशित है और इसका प्रोडक्शन विपुल अमृतलाल शाह ने किया है.

 

इसके साथ ही विद्युत जामवाल की बात करें तो अभिनेता पिछले दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में आ गए थे. दरअसल, हाल ही में विद्युत जामवाल अपनी कथित गर्लफ्रेंड नंदिता महतानी  के साथ आगरा स्थित ताज महल पहुंचे थे. इस दौरान नंदिता की उंगली में एक चमचमाती रिंग देखी गई, जिससे माना जा रहा है कि दोनों ने सगाई कर ली है. बता दें कि नंदिता महतानी पेशे से फैशन डिजाइनर हैं.