शरद पूर्णिमा पर श्रीकृष्ण ने रचाई थी महारास लीला

 

हिंदी पंचांग के अनुसार हर साल आश्विन मास की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है इसे रास पूर्णिमा और कोजागरी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. इस साल शरद पूर्णिमा की तिथि (Purnima 2021) 19 अक्टूबर को है.

 

हिंदू धर्म में शरद पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इस दिन देवी मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की भी पूजा अर्चना की जाती है. कहा जाता है की शरद पूर्णिमा के दिन देवी मां लक्ष्मी की पूजा से धन की सारी कमी दूर हो जाती है तथा जीवन में खुशहाली आती है.

शरद पूर्णिमा कब?

 

सनातन धर्म में आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को ही शरद पूर्णिमा कहा जाता है. हिंदी पंचांग के अनुसार, यह हर साल आश्विन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. साल 2021 की शरद पूर्णिमा तिथि 19 अक्टूबर को पड़ रही है. पंचांग के अनुसार शरद पूर्णिमा की तिथि 19 अक्टूबर 2021, मंगलवार को शाम 7 बजे से शुरू होकर 20 अक्टूबर 2021 बुधवार को रात्रि 8 बजकर 20 मिनट पर समाप्त होगी. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन आकाश से अमृत की बूंदों की वर्षा होती है.