सिंहपुरः वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
विधान केसरी समाचार
सिंहपुर/अमेठी। थाना शिवरतन गंज का सराहनीय कार्य बताते चलें की उ0नि0 महेन्द्र सरोज थाना शिवरतनगंज मय हमराह द्वारा तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 230/21 धारा 376,366 भादवि में वांछित अभियुक्त परमानन्द पुत्र रामशंकर पासी नि0 पूरे सन्त मजरे दादूपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी को दादूपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया।