फर्रुखाबाद : गांधी गांव की कोटेदार बनी सोनिया
विधान केसरी समाचार
फर्रुखाबाद। मंगलवार को कराए गए कोटे के चुनाव में सोनिया गिहार के नाम गांधी गांव का कोटा हो गया चुनाव के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा विकासखंड राजेपुर के ग्राम गांधी गांव में मंगलवार को कोटा चयन की प्रक्रिया हुई जिसमें समूह द्वारा कोटा चयन का चुनाव कराया गया कोरम पूरा होने पर कोटा सोनिया गिहार के नाम कर दिया गया थानाध्यक्ष दिनेश गौतम सचिव योगेश कुमार ग्राम विकास अधिकारी दिलीप कुमार आदि रहे।