कांठ : गाजे बाजे संगठ निकाली भगवान श्री राम की बारात

 

विधान केसरी समाचार

 

कांठ। बुधवार को नगर में श्री रामलीला मंचन समिति के तत्वाधान में परंपरागत ढंग से 112 वीं श्री रामबारात शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। जिसमें शामिल झांकियों ने नगर व क्षेत्रवासियों का मनमोह लिया।

बीती रात्रि रामलीला मंचन में सीता स्वंयवर के बाद बुधवार की दोपहर रामलीला मैदान से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की 112 वीं भव्य बारात प्रारंभ की गई। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में 25 कांठ विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद के भावी प्रत्याशी ओमकार सिंह विश्नोई ने स्वरूपों की आरती, तिलक और फीता काटकर किया। उन्होंने इस मौके पर भगवान श्रीराम के आदर्शों को जीवन में उतारने का आवाह्न लोगों से किया। इधर श्री रामबारात में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघन, भगवान शिव, मुनि विश्वामित्र आदि की मनमोहक झांकियां मौजूद रहीं। मुख्य आकर्षण भगवान श्रीराम का सिंहासन रहा। शोभायात्रा रामलीला मैदान से शुरू होकर पेट्रोल पंप तिराहा, बस स्टैंड, वैश्य धर्मशाला, वैश्य शिव मंदिर मुख्य बाजार, लाला न्यादर चोराहा, पुरानी पुलिस चोकी, घनश्याम पहलवान तिराहा, पुरानी डाकखाना, संत रविदास धर्मशाला होते हुए अपने गंतव्य पर पहुंचकर समपन हुई। रामबारात का नगर में कई स्थानों पर भव्य स्वागत भी किया गया। बारात में कस्बा चौकी इंचार्ज यशपाल सिंह फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था में रहे।

 

इस मौके पर रामबारात में रामलीला कमेटी के पूर्व प्रधान राधेश्याम भुइयार, मंचन निर्देशक सुधीर कुमार विश्नोई, कुंवर सुरेंद्र सिंह, मुकेश माहेश्वरी, राजवीर सिंह विश्नोई, भूपेंद्र सिंह, सुरेश चोहान, विजयवीर राजपूत, हरपाल सिंह, अरविंद कुमार, ओमकार सिंह, नवनीत, हुक्म सिंह, वीनू सिंह आदि रहे।