सीतापुरः इस बार 9 तारीख को होंगे माता धूमावती के दर्शन श्रद्धालुओं के लिए विशेष इन्तजाम
विधान केसरी समाचार
सीतापुर। हिन्दुओं के परम पवित्र पर्व नवरात्रि का आगमन हो चुका है तथा भक्तों ने नैमिषारण्य स्थित मां ललिता देवी मन्दिर में प्रथम दिवस को हजारो भक्तों ने मां शैलपुत्री का यजन पूजन कर सौभाग्य आरोग्य तथा ऐश्वर्य का वरदान मांगा साथ ही नैमिष स्थित मन्दिर मठो में भी पूजन एवं दर्शन किया।प्रधान पुजारी ललिता देवी मन्दिर जगदंबा प्रसाद पुजारी ने वार्ता में बताया कि कालीपीठ स्थित मां धूमावती का दर्शन केवल एक दिन यानि शनिवार ९-१०-२०२१ को ही होगा।माता धूमावती विधवा के स्वरूप में विराजती हैं तथा इनका दर्शन पूजन सामान्य दिनों में नहीं किया जाता है केवल नवरात्रि में पड़ने वाले शनिवार को ही इनका दर्शन पूजन होता है तथा श्रद्धालु माता को काले तिल एवं तली हुई वस्तुओं का भोग चढ़ाते हैं। यद्यपि मां विधवा स्वरूप में विराजती हैं तथापि श्रद्धालुओं को सौभाग्य का वरदान प्रदान करती हैं।