प्रयागराज : 2022 में नहीं रहेगी योगी की सरकार- राजेश कुशवाहा
विधान केसरी समाचार
प्रयागराज। सिराथू से नए प्रत्याशी राजेश कुशवाहा जी जन अधिकार पार्टी से अपनी दावेदारी 2022 में जन अधिकार पार्टी की सरकार बनायेंगे राजेश कुशवाहा जी ने बातचीत के दौरान बताया कि कैसे वो आने वाले समय में परिवर्तन करना चाहते हैं। साथ ही कई नए कदम उठाना चाहते हैं जिसमें वो देश के विकास को सबसे आगे रखते हैं। उनका मानना है, जाती धर्म पे नहीं बल्कि जनता के हक के लिए सरकार को काम करना चाहिए और अगर उनकी पार्टी को मौका मिलता है तो वो इसपर जरूर काम करेंगे। साथ ही साथ उन्होंने किसान, महंगाई, कानून व्यवस्था और एजुकेशन सिस्टम पर जो काम नहीं हो रहे इनपर भी अपनी बात रखी और इसपर काम करने का निर्णय किया है। सबसे खास बात राजेश कुशवाहा जी एक पक्ष पर न रहकर बस देश में बदलाव को लेकर काफी कुछ बताया और उसपर अटल रहने को बात भी कही है। योगी सरकार सरकार पर टच करते हुए कहा कि आने वाले 22 और 24 में यह सरकार नहीं बनने देंगे जन अधिकार पार्टी में रहते हुए वाह या कार्य करेंगे।