मिलक : अखिल भारतीय भ्रष्टाचार उन्मूलन के पदाधिकारियों ने नवागत प्रभारी निरीक्षक से की मुलाकात

 

विधान केसरी समाचार

 

मिलक। रविवार को अखिल भारतीय भ्रष्टाचार उन्मूलन के पदाधिकारियों द्वारा मिलक कोतवाली के नवागत प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह से मुलाकात कर उन्हें नगर व क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत करा शिष्टाचार मुलाकात की । मिलक कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा जन समस्याएं सुनकर तत्काल संज्ञान लिया तथा संबंधित स्टाफ व नगर इंचार्ज को बुलाकर समस्याओं के समाधान हेतु दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर विनोद कुमार सक्सेना उर्फ सन्नू ने कहा कि हमारा संगठन प्रशासन के साथ सदैव कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग के लिए तत्पर रहता है तथा हम समय-समय पर नगर व क्षेत्र में होने वाली समस्याओं को प्रशासन को अवगत कराकर उसका समाधान कराने का प्रयास करते हैं तथा शासन प्रशासन भी हमारे संगठन का पूरा सहयोग करता है । इस मौके पर संगठन के प्रदेश महा मंत्री डॉ नंदन प्रसाद गंगवार, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अजय पाल सिंह, प्रदेश प्रभारी महिला प्रकोष्ठ श्रीमती वीनू वर्मा, राजीव कुमार गंगवार, विनोद सक्सेना उर्फ सन्नू , राकेश कुमार, प्रदीप सक्सेना, ओम निवास गुप्ता मनोज सिन्हा,अंकित कुमार,मोहम्मद इस्लालम,सचिन सक्सेना, कुलदीप कुमार,विपिन कुमार,उस्मान,संजय सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे ।