स्योहाराः मुख्यमंत्री से शिकायत कर शौचालयों में धांधली का लगाया आरोप

 

विधान केसरी समाचार

 

स्योहारा। देश के प्रधानमंत्री एवं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सबसे बड़ी योजना जिसके तहत हर घर मे शौचालयों के निर्माण की मुहिम छेड़ी गयी थी इसी महत्वकांक्षी योजना को खुद जनप्रतिनिधि पलीता लगा रहे हैं ऐसी ही गड़बड़ी की एक नई शिकायत ग्राम पँचायत बुढ़नपुर प्रधान की मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर तमाम ग्रामीणों एवं ग्राम प्रधान सदस्यों ने की है जिसमे बताया गया है कि बुढ़नपुर में ग्राम प्रधान द्वारा बन रहे शौचालयो में भारी हेरा फेरी की गई है पँचायत क्षेत्र में जो पात्र व्यक्ति हैं उनके शौचालय न बनाकर अपात्र लोगो से 2 से 3 हज़ार रु लेकर उन के शौचालय बनाये जा रहे हैं। ग्राम पंचायत सदस्य ज़ियाउल हसन,ज़ाकिर,नासिर,कपिल, आदि ने मुख्यमंत्री से इस मामले की जांच कर प्रधान पर कार्यवाही की मांग उठाई है।