हरिद्वार ग्रामीणः स्वामी यतिस्वरानंद कैबिनेट मंत्री ने डीपीएस स्कूल का किया भूमि पूजन

 

विधान केसरी समाचार

 

हरिद्वार ग्रामीण। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के गांव फेरूपुर राम खेड़ा में कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार स्वामी यतीश्वरानंद डीपीएस स्कूल के भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में डीपीएस जैसे उच्च श्रेणी के स्कूल स्थापित करना हमारी सरकार की महत्वकांक्षी योजना है जिसके लिए मैं सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद करना चाहता हूं उन्होंने स्कूल प्रबंधन से आशा व्यक्त की कि वह ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाली प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास करेंगे इस अवसर पर जिला महामंत्री किसान मोर्चा धर्मेंद्र सिंह चौहान ने सभी क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में डीपीएस स्कूल के खुलने से क्षेत्र के छात्र छात्राओं को शहरों जैसी सुविधा ग्रामीण क्षेत्रों में मिलगी जिससे कि ग्रामीण क्षेत्रों की भी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलेगा उन्होंने स्कूल प्रबंधन का डी पी एस स्कूल खोलने के लिए धन्यवाद किया इस अवसर पर डी पी एस स्कूल समिति के सचिव अशोक त्रिपाठी और डीपीएस रानीपुर के प्रधानाचार्य अनुपम जग्गा ने बताया कि जल्द ही स्कूल बनकर तैयार हो जाएगा जिसमें 2022 के लिए प्रवेश प्रारंभ हो जाएंगे ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को इसके लिए प्राथमिकता दी जाएगी इस अवसर पर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व पक्षी वैज्ञानिक प्रोफेसर दिनेश भट्ट, दिलीप राणा ,राम पाल, प्रधान विकास ,प्रधान जितेंद्र सैनी सहित बहुत से ग्राम वासी उपस्थित रहे।