महमूदाबाद : 21 सूत्रीय मांगों को लेकर समाजवादी ने सौपा राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन

 

विधान केसरी समाचार

महमूदाबाद/सीतापुर। देश व प्रदेश में बढ़ती महंगाई ध्वस्त कानून व्यवस्था, महिला उत्पीड़न, किसानों की विभिन्न समस्याओं सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा की अगुवाई में उपजिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौपा।

सोमवार को विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा की अगुवाई में सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने तहसील में उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम 21 सूत्रीय सम्बोधित ज्ञापन सौपा इस ज्ञापन के माध्यम से बताया कि देश व प्रदेश में महंगाई चरम पर है फसलों की एसएसपी खरीद नही हो रही है कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है सपा सरकार में बनवाये गए विद्यालय व अस्पतालों को वर्तमान सरकार द्वारा विद्वेष वश संचालित नही किया जा रहा है धान सहित खरीफ फसलों की खरीद हेतु सभी सरकारी व सहसरकारी क्रय केंद्रों को तुरंत चालू करवाया जाए, प्राकृतिक आपदाओं से जो फसल नष्ट हुए है उसकी सहायत राशि सरकार द्वारा तत्काल दिलवाई जाए, लखीमपुर खीरी की घटना में किसानो की हत्या के दोषियों को गिरफ्तार कर दण्ड दिलाया जाए, डीजल, पेट्रोल सहित अन्य पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाकर लगातार की जा रही वृद्धि को रोका जाए, महमूदाबाद लखनऊ मार्ग अमीरगंज के निकट व महमूदाबाद सिधौली मार्ग पर स्थित रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनवाया जाए सपा सरकार में चालू बेरोजगारी भत्ता को बहाल किया जाए महमूदाबाद में सपा सरकार में निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरा नगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माना पुर, पोखरा कलां, चांदपुर, किशुनपुर, शेखपुर, भुड़कुड़ा का संचालन किया जाए वही राजकीय इंटर कालेज लेलकलां,राजकीय हाई स्कूल भिटहरा,बाबूपुर, बिलासपुर, मरहमतनगर, महिला छात्रावास महमूदाबाद का संचालन किया आदि अनेक मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा इस अवसर पर सपा विधानसभा अध्यक्ष मो0 कादिर, सपा नगर अध्यक्ष इश्तियाक शाद, शिवेंद्र प्रताप यादव, नदीम अहमद, प्रवीण यादव, आजाद राईन, साकेंद्र यादव,विनीत यादव,प्रवीण यादव,संजय शुक्ला, नितिन कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे!