मुजफ्फरनगरः कोतवाली पुलिस में लूट की योजना बनाने वाले 3 बदमाशों के मंसूबे किये नाकाम

 

विधान केसरी समाचार

 

मुजफ्फरनगर। जनपद की कोतवाली पुलिस ने लूट की योजना बनाते 3 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस को 315 बोर के तमंचे व जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। नगर कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्र व रुड़की चुंगी चौकी प्रभारी सुदेश राज की कार्यप्रणाली गजब का काम करने का अंदाज तथा अपराध पर काबू करना बखूबी जानते हैं। शहर कोतवाल आनंद देव मिश्र के नक्शे कदम पर चल कर उनके अधीनस्थ भी बेहतरीन कार्यप्रणाली का नमूना पेश कर रहे हैं। दोनों के आपसी तालमेल से पुलिस ने लूट की घटना की योजना बनाते 3 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

 

आरोपियों के कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद भी बरामद किये है। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा उक्त कार्यवाही शर्मा नर्सरी रूडकी रोड के पास से लूट की योजना बनाते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये अभियुक्तों के नाम शहजाद पुत्र शमशाद निवासी ग्राम शेरपुर थाना कोतवाली नगर, मुसैब पुत्र फरमान निवासी ग्राम शेरपुर थाना कोतवाली नगर व तीसरे का नाम अब्दुल रहमान पुत्र जाबिर निवासी ग्राम शेरपुर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर बताया जा रहा हैं।
शहर कोतवाली पुलिस ने उनके कब्जो से 3 तंमचे मय 3 जिन्दा व 3 खोखा कारतूस 315 बोर भी बरामद करने में सफलता प्राप्त किए हैं। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।