उन्नाव : मौत बनकर झूल रहे बिजली के तार, जिम्मेदार अनजान

 

विधान केसरी समाचार

 

उन्नाव। गली-मोहल्ले से गुजरने के दौरान सिर को छू रहे खतरनाक बिजली के तार कभी भी मौत की वजह बन सकते हैं पर विद्युत विभाग इस समस्या की ओर गंभीर नहीं दिख रहा। पूरा मामला इंद्रा नगर कुआं गली मार्ग का है जहां बाशिन्दों को अनहोनी की चिंता सता रही है। वैसे तो सम्पूर्ण नगर को संतृप्त कर पूर्ण विकास के दावे किए जाते हैं,पर ये दावे सिर्फ दिखावा हैं। यदि शहर के विकास पर नजर दौडाई जाए तो हर तरफ अव्यवस्थाएं ही नजर आएगी। इस मार्ग से निकलना मतलब जान हथेली पर रखकर घूमना हर पल सिर्फ पर मौत मंडराती रहती है लेकिन हुक्मरानों को हादसों का इंतजार है जनपद में बिजली के तार हादसों को दावत दे रहे हैं हर महीने सुविधाओं के नाम पर लाखों रुपए खर्च करने का दावा किया जाता है लेकिन हकीकत दावों को खोखला साबित कर रही है। झूलते विद्युत तार जानलेवा बन सकते है आए दिन टूटने वाले तारों को लेकर परेशान लोगों को शिकायतों पर भी विद्युत विभाग नजर अंदाज करता दिखाई दे रहा है ऐसा लगता है शायद उन्हें हादसों का इंतजार है। इस मार्ग से हजारों की संख्या में लोग निकलते रहते हैं साथ ही बड़े वाहनों को बहुत ही संभलकर जर्जर तारों के बीच से गुजरना पड़ता है। सड़क के बीच गुजरती विधुत के जर्जर तारों से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इंद्रा नगर के कुआं गली मार्ग में बिजली की आपूर्ति आज भी बांस बल्ली पर चल रही है विद्युत के जर्जर तार बांस बल्ली के सहारे टिके हैं नियम के अनुसार लाइन एवं विद्युत पोल से अधिकतम 30 मीटर दूरी तक ही केबल खींचकर संयोजक दिया जा सकता है लेकिन इस को नजरअंदाज करते हुए सौ डेढ सौ मीटर तक की केबले खींच दी गई हैं जो बिना सपोर्ट के झूलने लगती हैं।