बीसलपुरः डांस पार्टी की ट्विटर पर ट्वीट करने को लेकर पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी
विधान केसरी समाचार
बीसलपुर। संवाददाता संतोष गंगवार बुधवार को अपने निजी कार्य हेतु खुदागंज क्षेत्र के गांव की ओर गये थे वापसी में मेले की ओर आये तो देखा वहां तीन डांस पार्टी चल रही थी जिसकी वहीं के एक व्यक्ति ने डांस पार्टी की वीडियो बनाई और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की उस वीडियो को पत्रकार ने देखा और अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली के ट्विटर पर ट्वीट कर सभी आला अधिकारियों को अवगत कराया जिससे बौखलाए मेला कमेटी के लोगों ने ट्वीट करने के 24 घंटा बाद बृहस्पतिवार को कहा कि डांस पार्टी की रंडी के साथ तुमने हाथ पकड़ा है तुम पर तहरीर आ गई है तथा मेले में हंगामा किया है उसके बाद यह फोन आया उसने कहा कि तुमने मेला कमेटी की महिला के साथ छेड़छाड़ की है उसके बाद फिर फोन आया कि अगर तुमने डांस पार्टी के खिलाफ अधिकारियों से ट्विटर पर ट्वीट की तो तुम्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा यह सभी हत्या करने का प्रयास कर रहे हैं अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि प्रार्थी की तहरीर पर मेला कमेटी के लोगों के हत्या करने का प्रयास कर रहे हैं तथा बीसलपुर मकान में घेराबंदी कर हत्या करने का प्रयास किया जिसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर व अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली के ट्विटर पर ट्वीट कर अवगत करा कर तथा चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा न लिखा गया तो वे इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर कर न्याय की गुहार करेगा।