लक्सर : गौकशी के अपराधियों को पुलिस ने दादा खान मोहल्ला सुल्तानपुर से गिरफ्तार किया
विधान केसरी समाचार
लक्सर। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर चौकी के अंतर्गत मोहल्ला दादा खान सुल्तानपुर के गौकशी की शिकायत काफी समय से सुल्तानपुर चौकी को मिल रही थी वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दादा खान मोहल्ला सुल्तानपुर गौकशी की पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई पुलिस ने मौका देख दादा खान मोहल्ला सुल्तानपुर पुलिस ने गौकशी करने वालों को मौके पर ही धर दबोचा वही गौकशी करने वाले अनीश पुत्र शब्बीर उर्फ सीनू को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है जिसमें ताहिर उर्फ कल्लू मौके से फरार हो गया है
मौके से प्राप्त हुए गौकशी करने के हथियार, एक कुल्हाड़ी ,एक चापड़, दो छूरी, एक तराजू, दो बाट 2 किलो ,1 किलो 80 किलो गौमांस मौके से पुलिस ने बरामद किया है जिसकी पुष्टि गौ मांस की ही हुई है जिसमें अनीश पुत्र शब्बीर उर्फ सीनू को गिरफ्तार कर गौवंश अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है वही चल रहे फरार अपराधी ताहिर उर्फ कल्लू पुत्र ना मालूम की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
वहीं पुलिस टीम-ः चौकी प्रभारी अंकुर शर्मा ,एसआई मनोज शर्मा, नारायण चौहान ,गंगा सिंह आदि शामिल रहे।