कोरोना से मरने वाले लोगों के परिवार वालों को आर्थिक सहायता देगी यूपी सरकार
कोरोना ने भारत समेत पूरी दुनिया में बहुत कहर मचाया है. इस जानलेवा बीमारी ने लाखों लोगों की जान ले ली है. अब कोरोना से मरने वालों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों का सहारा बनेगी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बात पर निर्णय लेते हुए यह ऐलान किया कि कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को राज्य सरकार राहत के रूप में 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा की एक भी पात्र इस राहत राशि से वंचित न रहे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के परिवार वालों को आर्थिक मदद देने का ऐलान करते हुए निर्देश जारी कर दिए. निर्देश जारी करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने बताया कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को 50 हजार रुपये की राशि राज्य सरकार द्वार दी जाएगी. इस राशि को देने के लिए राज्य सरकार बहुत जल्द विस्तृत गाइडलाइंस जारी करेगी.
इसके अलावा इस आर्थिक सहायता राशि का वितरण सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी जिलों के जिलाधिकारी की अध्यक्ष्ता में एक समिति का भी गठन किया जाएगा. केंद्र सराकर के दिशा निर्देशों के अनुसार राहत राशि के वितरण के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली जाएं. ये निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 को दे दिए हैं.
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 1 लाख 41 हजार से अधिक लोगों का सैम्पल टेस्ट किया गया जिसमें सिर्फ 10 नए कोविड के मामले सामने आए हैं. अब पूरे प्रदेश में कोविड के एक्टिव केस की संख्या सिर्फ 119 रह गई