नहटौरः तुषार कुमार ने आईआईटी की परीक्षा पास कर अपने स्कुल एव माता पिता का किया नाम रोशन
विधान केसरी समाचार
नहटौर। ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, नहटौर के 12वीं विज्ञान वर्ग के छात्र तुषार कुमार ने आईआईटी की परीक्षा पास कर अपने स्कुल एव माता पिता का नाम रोशन किया। आक्सफोर्ड स्कुल का छात्र एव फुलसन्दा हीरा निवासी श्रीमती पुनम देवी एवं यशपाल सिंह के होनहार पुत्र तुषार कुमार ने इंजीनियरिंग की देश के प्रतिष्ठित परीक्षा आई.आई.टी. मेन की अनुसूचित वर्ग में 2873 रैंक प्राप्त कर विद्यालय एवं नहटौर का नाम रोशन किया। छात्र की इस उपलब्धि पर स्कूल अध्यक्ष इंजी आशीष सिंघल, प्रधानाचार्य रंजन त्यागी एवं शिक्षक इदरीस अहमद, तबस्सुम जैदी, महेश कुमार, त्रिमोहन गंगोत्री, मोनोजीत विश्वास, अमित शर्मा, अनुज कुमार, ललित कुमार, फरजाना खातून, कल्पना राजपूत, अजीम हैदर, विनीत कुमार, अनिल शर्मा, वीर बाहदुर तथा छात्र – छात्राओं ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।