फरीदपुर: प्रसपा की सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा के फरीदपुर पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

 

विधान केसरी समाचार

 

फरीदपुर/ बरेली। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा के फरीदपुर पहुंचने पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सत्संग भवन के पास आयोजित स्वागत कार्यक्रम में मौजूद हजारों की संख्या में प्रासपा के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा का नेतृत्व कर रहे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव को फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

प्रसपा मुखिया द्वारा प्रदेश में निकाली जा रही सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा लेकर निकले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव के नेतृत्व में रथयात्रा के फरीदपुर पहुंचने पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सत्संग भवन के पास फरीदपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख चंद्रसेन सागर के नेतृत्व में आयोजित स्वागत सम्मान कार्यक्रम में मौजूद हजारों की संख्या में पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं उनके समर्थकों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। पार्टी के गगनभेदी नारों के साथ पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया पार्टी के झंडे बैनर लगे गाड़ियों मोटरसाइकिलो के काफिलो के साथ पहुंचे समर्थकों का उत्साह देखने लायक था। सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा के फरीदपुर पहुंचने का समय 2 00 बजे का था 2 00 बजे से ही समर्थकों का हुजूम कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना शुरू हो गया था रथ यात्रा के देर से पहुंचने और भी समर्थकों का जोश कम नहीं दिखाई दे रहा था और अपने नेता को देखने के लिए और उनके विचारों को सुनने के लिए देर तक समर्थक जमे रहे।

 

जैसे ही सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा कार्यक्रम स्थल पर पहुंची उपस्थित जनसमूह ने गगनभेदी नारों के साथ नारेबाजी करते हुए जोरदार स्वागत किया। सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा का नेतृत्व कर रहे प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश मे भाजपा की जालिम सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ चुका है। इस सरकार के शासनकाल में प्रदेश में विकास कार्य अवरुद्ध हो गए हैं ।

 

महंगाई, भ्रष्टाचार ,बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच गई है। प्रदेश की गरीब जनता को दो वक्त की रोटी नसीब होना मुश्किल हो गया है। किसानों का उत्पीड़न हो रहा है उनको उनकी फसल का वाजिब दाम भी इस सरकार में नहीं मिल पा रहा है पेट्रोल डीजल की बढ़ती महंगाई ने किसान की कमर ही तोड़ दी है। किसान इतने दिनों से किसान बिल वापस लिए जाने की मांग को लेकर धरने पर है मगर इस सरकार को उसकी कोई चिंता नहीं है । देश का किसान बेरोजगार बा देश की गरीब जनता आने वाले विधानसभा चुनावों में इस जालिम सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है। प्रासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि इस भाजपा सरकार ने देश व प्रदेश की जनता के बीच जो वादा किया था कि हमारी सरकार बनती है तो विदेशों में जमा काला धन वापस लाएंगे 15 1500000 रुपए हर परिवार के खाते में डालेंगे 100 दिन के अंदर भ्रष्टाचार खत्म करेंगे किसानों गरीबों की आय कितनी करेंगे मगर यह सब नहीं कर पाई डीजल पेट्रोल गैस खाद्य पदार्थों पर मूल वृद्धि करने का काम किया है बिजली पर 4 साल में प्रति यूनिट रेट बढ़ाए गए हैं 24 घंटे बिजली देने का वायदा किया था वह भी पूरा नहीं कर पाई है।दो करोड़ नौजवानों को नौकरी देने का वायदा किया था वह भी नहीं पूरा कर पाई। बड़े-बड़े सरकारी संस्थान पूजी पतियों के हाथों सौंप दिए रेल, एयरपोर्ट भी पूजी पतियों को सौंप दिया किसानों की जमीन भी पूजीपतियों के हाथों में देने का काम कर रहे हैं यदि हमारी सरकार बनती है तो प्रति परिवार बी ए पास करने वाले छात्र-छात्राओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया जाएगा 300 यूनिट बिजली फ्री की जाएगी नौकरी न दे पाने की स्थिति में 5 लाख रुपए फी परिवार के पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार के लिए सरकारी कोष से सहायता दी जाएगी ताकि युवा अपना रोजगार चला सके। परिवर्तन रथ यात्रा में विधानसभा प्रभारी चंद्रसेन सागर विधानसभा अध्यक्ष शरद वीर सिंह यादव डायरेक्टर ओम प्रकाश यादव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरपाल सिंह यादव जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉक्टर राज बाबू यादव शिशुपाल सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।