सहारनपुरः पीडितों को थाने पर न्याय दिलाना ही पहली प्राथमिकता- आकाश तोमर

 

 

विधान केसरी समाचार

 

सहारनपुर। नवागन्तुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने कहा कि पीड़ितों को थाने पर ही न्याय मिले, इसका हर संभव प्रयास किया जाना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी और जनपद को अपराध व भ्रष्टाचार मुक्त कर नशे के कारोबारियों व अनैतिक कार्य करने वालो पर शिकंजा कसा जायेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी भी इधर-उधर के कार्यो में सहभागिता न कर, बल्कि अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्ण निर्वहन करते हुए कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनायें।

नवागन्तुक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर आज यहां पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारां से परिचय वार्ता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वह मूलरूप से अलीगढ़ के रहने वाले है और बीटेक में इंजीनियरिंग करने के पश्चात निजी कम्पनी में नौकरी की और आईपीएस की तैयारी करते हुए परीक्षा पास की। उनकी पहली पोस्टिंग बरेली में एएसपी के रूप में हुयी और फिर वह गाजियाबाद में एसपी सिटी रहे और एसएसपी के रूप में संत कबीर नगर, बाराबंकी, इटावा व बरेली में कार्य कर चुके है और सहारनपुर उनका 5वां जिला है। उन्होंने कहा कि जनता की सुनवाई थाना स्तर पर हो, वह उनके पास कम आये, उनकी यह प्राथमिकता होगी। किसी भी प्रकरण में दांनो पक्षों के सुनने के पश्चात ही कार्रवाई की जाये, जिससे कि पीड़ित को न्याय मिल सकें। उन्होंने कहा कि पुलिस व पत्रकार एक ही सिक्के दो पहलू है, इसलिए वह समन्वय स्थापित कर कार्य करें। आगामी पर्वो में चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए एक दूसरे का सहयोग करें, जिससे कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सकें।

उन्होंने कहा कि जमीनी विवाद, पैसो का लेनदेन, साईबर क्राइम के मामलों को गंभीरता से लिया जाये और किसी व्यक्ति का उत्पीड़न न हो। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में गजेटिड आफिसर से जांच करायी जायेगी। पत्रकारो के विरूद्ध होने वाले मुकदमो के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में पहले जांच हो, उसके बाद ही मुकदमा दर्ज कराया जाये। जनपद में बढ़ते नशे के कारोबार के सवाल पर एसएसपी ने कहा कि इस कारोबार को करने वाले मुख्य सूत्रधार को ही दबा लिया जाये, तो अन्य कारोबारी अपने आप ही इस कार्य से हट जायेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी रूप से भ्रष्टाचार को बढ़ने नहीं दिया जायेगा तथा अवैध कारोबार करने वालो पर पूरी तरह नकेल कसी जायेगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक देहात अतुल शर्मा, पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार भी मौजूद रहे।