कुशीनगरः गांव वाला फाउंडेशन संचालन में उमेश्वर सिंह पटेल की भूमिका महत्वपूर्ण- कासिम अली
विधान केसरी समाचार
कुशीनगर। गांव वाला वैलफेयर फाउंडेशन मे महिलाओं की प्रशिक्षण का कार्यक्रम तमकुहीराज मे आयोजित हुआ ।बतौर मुख्य अतिथि सेवरही के पूर्व विधायक एव सपा नेता कासिम अली ने कहा कि गांव वाला वैलफेयर फाउंडेशन मे महिलाओं की प्रशिक्षण की गुणवत्ता और इस संस्था के संचालन मे समाजसेवी उमेश्वर सिंह पटेल की भूमिका का महत्व है ।
आगे उन्होंने कहा कि तमकुहीराज मे चार बार, लगातार ग्राम प्रधान रहे उमेश्वर सिंह पटेल के व्दारा गांव वाला वैलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान मे निशुल्क सिलाई,कटाई , ब्यूटीएशियन एवं महिलाओं के लिए अनेक प्रकार का प्रशिक्षण ट्रेनिंग दिया जा रहा है और निशुल्क डेस ,वेग भी वितरण किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में आस पास के छात्रा सहित सैकड़ों महिला मौजूद रही तथा सिलाई,कटाई, ब्यूटीशियन सहित अनेक प्रकार की निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया । इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक एवं सपा नेता पंडित नन्दकिशोर मिश्र, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मुहम्मद इलियास अंसारी, सपा नेता जाकिर हुसैन, महेश कुशवाहा, मधुर श्याम राय, पी के हिन्दुस्तानी आदि लोग मौजूद रहे ।