कसया कुशीनगरः बीआरसी परिसर कसया में अधिकार मंच से जुड़े शिक्षकों ने की बैठक

 

विधान केसरी समाचार

 

 

कसया कुशीनगर। बीआरसी परिसर कसया में अधिकार मंच से जुड़े शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली सहित 21 सूत्रीय मांगो के लिए 30 नवम्बर को लखनऊ में होने वाले धरना प्रदर्शन के लिए शिक्षकों ने कर्मचारी, शिक्षक,अधिकारी व पेंशनर्स अधिकार मंच के तत्वावधान में जागरूकता फैलाना शुरू कर दिया है। इसके तहत शनिवार को बीआरसी परिसर कसया में अधिकार मंच से जुड़े शिक्षकों ने बैठक की व जागरूकता फैलाने के लिए पोस्टर चिपकाए।बैठक के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 30 नवंबर को लखनऊ मे होने वाले धरना प्रदर्शन में ब्लॉक के सभी शिक्षक हिस्सा लेंगे।बैठक को संबोधित करते हुए मंच के सह संयोजक व विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने कहा कि अभी नहीं तो कभी नहीं के तर्ज पर यह धरना प्रदर्शन होने जा रहा है।विधायक व सांसद चुने जाने के बाद ही पुरानी पेंशन के हकदार हो जा रहे हैं जबकि हम शिक्षक व कर्मचारी 60 से 62 तक सेवा करने के बाद भी पेंशन से वंचित हैं। कहा कि जनपद का प्रत्येक शिक्षक मंच के अंतर्गत एकजुट हो अंतिम प्रहार करने के लिए तैयार है। 30 नवंबर को लखनऊ होने वाले हड़ताल ऐतिहासिक होगी और सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए मजबूर कर देगी।

 

बैठक को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कसया के ब्लाक अध्यक्ष अमर प्रकाश पाण्डेय,मंत्री शैलेष कुमार,विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ के ब्लाक मंत्री दुर्गेश यादव कोषाध्यक्ष महेश कर्णधार संजय यादव महेंद्र सिंह यशोदा नंदन द्विवेदी अरुण वर्मा प्रभात चतुर्वेदी सुनील गुप्त आदि ने भी संबोधित किया।बैठक की अध्यक्षता महेंद्र सिंह व संचालन हरिंद्र चैरसिया ने किया।इस अवसर पर सुशील शर्मा फारुख रेनू तिवारी मनोरमा शर्मा दिनेश प्रसाद निशा ओझा अखिलेश कुमार अजय सिंह अंजना पाण्डेय प्रेरणा सिंह नासरीन अकिता रत्नेश तिवारी इंदू सिंह किरणलता सीमा राव मणिप्रभा सुमन राव प्रियंका यादव शीला यादव शालिनी वर्मा श्वेता त्रिपाठी अनिल द्विवेदी बिलकिस आरा आदि उपस्थित रहे।